logo

सीमांचल और कोशी क्षेत्र का एग्जिट पोल विश्लेषण

सीमांचल और कोशी क्षेत्र का एग्जिट पोल विश्लेषण
(मेराज सिद्दिकी ✍️)

2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में सीमांचल की 24 सीटों पर हुए एग्जिट पोल के नतीजे से साफ झलक रहा है कि इस बार मुकाबला बेहद कड़ा और दिलचस्प रहा है। सीमांचल, जहां मुस्लिम-यादव समीकरण और स्थानीय मुद्दे अहम भूमिका निभाते हैं, वहां INDIA गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि NDA कुछ सीटों पर कड़ी टक्कर दे रहा है।

अररिया जिले की छह सीटों में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने दम दिखाया है। नरपतगंज और सिकटी में बीजेपी की स्थिति मजबूत है, जबकि फारबिसगंज और अररिया में कांग्रेस की लहर दिखाई दी। जोकीहाट और रानीगंज में त्रिकोणीय मुकाबला है, लेकिन दोनों जगह राजद को हल्की बढ़त बताई जा रही है।

किशनगंज जिले की चारों सीटों पर INDIA गठबंधन का दबदबा नजर आता है। कांग्रेस ने किशनगंज और बहादुरगंज में अच्छी बढ़त बनाई है, जबकि कोचाधामन और ठाकुरगंज में राजद मजबूत स्थिति में है।

पूर्णिया जिले में सात सीटों पर मिश्रित नतीजे दिखे हैं। अमौर, कस्बा और धमदाहा में कांग्रेस और राजद के बीच संघर्ष है, जबकि रूपौली पर जदयू और बनमनखी व पूर्णियां पर बीजेपी को बढ़त बताई गई है।

कटिहार जिले की सात सीटों में बीजेपी, कांग्रेस, राजद और वीआईपी सभी दलों ने झंडा गाड़ा है। बीजेपी को कोढ़ा से फायदा दिख रहा है, जबकि कटिहार से वीआईपी, मनिहारी से कांग्रेस और प्राणपुर से राजद मजबूत हैं। बरारी में जदयू आगे है और बलरामपुर में माले ने बढ़त बनाई है।

कुल मिलाकर सीमांचल की तस्वीर यह बनती है — INDIA गठबंधन को लगभग 12 पक्की सीटें और 5 सीटों पर हल्की बढ़त, जबकि NDA को 5 सीटों पर बढ़त और 2 सीटों पर कांटे की टक्कर मिल रही है। यानी INDIA गठबंधन 15±4 और NDA 9±4 सीटों पर रह सकता है।

कोशी क्षेत्र में भी INDIA की स्थिति मजबूत है — छातापुर, निर्मली, सुपौल और त्रिवेणीगंज में राजद-कांग्रेस को बढ़त, जबकि पिपरा में बीजेपी थोड़ी आगे है।
यहां का संतुलन INDIA 3 बनाम BJP 2 के रूप में दिखता है।

कुल मिलाकर सीमांचल और कोशी में इस बार हवा INDIA गठबंधन की तरफ झुकी दिख रही है, हालांकि कई सीटों पर मुकाबला अब भी बेहद रोमांचक बना हुआ है।
यही होगा 🙏🙏

69
8639 views