logo

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में नगर निगम के विकास कार्यो की बैठक आयोजित शहर के सर्वर्गीण विकास के लिए मिल करके करे कार्यः-प्रभारी मंत्री।


सिंगरौली 12 नवम्बर 2025/शहर के चाहुमुखी विकास के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। तथा स्मार्ट सीटी के रूप में शहर को मूर्त रूप दिया जाये जिसके लिए अच्छी सड़क पेयजल की व्यवस्था का प्रबंधन समय सीमा के अंदर किया जाना सुनिश्चित किया जायें। उक्त आशय का वक्तव्य कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित नगर निगम के विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान मध्यप्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उईके दिया।
विदित हो कि जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उईके के अध्यक्षता में एवं पंचायत ग्रामीण विकास विभाग राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह, सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह, महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, कलेक्टर श्री गौरव बैनल पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष अर्चन सिंह, नगर निगम आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान, भाजपा जिलाध्यक्ष सुन्दर लाल शाह की गरिमामय उपस्थित में बैठक आयोजित हुई।

बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने प्रभारी मंत्री सहित राज्यमंत्री का स्वागत करते हुयें नगर निगम के विकास कार्यो की प्रगति के संबंध में नगर निगम आयुक्त के माध्यम से अवगत कराया गया।तत्पश्चात प्रभारी मंत्री ने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि जिले में प्रदेश सरकार के द्वारा मेडिकल कालेज स्वीकृती प्रदान कर मेडिकल कालेज का शुभारंभ हो चुका है। मेडिकल कालेज की पहुच मार्ग हेतु सड़क निर्माण शीघ्र कराई जायें। साथ ही अंतरराज्यी बस स्टैड जुड़वा तालाब का सौदर्यीकरण मुख्य सड़क का निर्माण तथा जल प्रदाय योजना को हर वार्डो में पहुचाकर नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल दिया जाना सुनिश्चित करे। वही विकास कार्यो के संबंध में जो भी कठिनाईया हो उसे सदर विधायक, महापौर, निगम अध्यक्ष एवं कलेक्टर आपसी बैठक कर आपसी सहयोग से दूर करे।

प्रभारी मंत्री ने सिवरेज परियोजना की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि सड़क का निर्माण कार्य तभी किया जाये जब सीवरेज पाईप, गैश लाईन आदि कार्य पूर्ण होने पर निर्माण कराये ताकि सड़क को बार बार तोड़ना न पड़े। उन्होने परसौना से निगाही मोड़ एवं माजन मोड़ से नवजीवन विहार के मुख्य सड़क का डीपीआर तैयार कर समय सीमा के अंदर निर्माण किए जाने का निर्देश दिए। वही विधायक सदर श्री शाह के द्वारा भी नगर निगम के विकास कार्यो में आने वाली बाधाओ के संबंध में अवगत कराते हुयें कहा कि सिविक सेंटर एवं गनियारी प्लाजा का कार्य नही हो पा रहा है।जिससे व्यापारियों को व्यापार करने में कठिनाई हो रही है जिसके संबंध में प्रभारी मंत्री ने कहा कि आपस में बैठकर उक्त समस्या का निदान करे। प्रभारी मंत्री ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि नगर निगम को अपने बजट प्रबंधन करने की आवश्यकता है जिसके लिए विशेष प्रबंध किए जाये। समय समय पर सम्पत्ति कर सहित जो भी निगम के आय स्श्रोतो का प्राथमिकता के आधार पर अधोसंरचनाओ के विकास हेतु उपयोग किया जायें।
साथ ही सीएसआर मद से नगरीय क्षेत्रो के लिए जो राशि प्राप्त होती है उनका प्रयोग योजना बंद्ध तरीके से नगरीय क्षेत्र के विकास कार्यो के उपयोग में लाया जायें। उन्होने निर्देश दिए कि पीएम आवास योजना, पीएम स्वानिधि योजना जैसी लाभार्थी योजनाओ का प्रचार प्रसार कर पात्र हितग्राहियो को दिया जाना सुनिश्चित करे। महिला स्वा सहायता समूह पर जोर देते हुयें कहा कि हम सब को समूहो को स्थाई रोजगार मुहैया कराने हेतु सार्थक कदम उठाये ताकि आत्म निर्भर भारत की परिकल्पना को आगे बड़ाया जा सके। इसीके साथ हमे यह भी सुनिश्चित करना होगा की जो भी समूह असंक्रिय है उन्हे रोजगार के मुख्य धारा से जोड़कर आत्म निर्भर बनायें।बैठक के दौरान नगर निगम के उपायुक्त आरपी बैस, कार्यपालन यंत्री संतोष पाण्डेय, लेखा अधिकारी अनुपम दुबे, सहायक आयुक्त एच.एम श्रीवास्ताव, रूपाली द्विवेदी, ज्योति सिंह सहित नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

संवाददाता मिथिलेश कुमार यादव

55
1699 views