
विकास कार्यो से सबंधित चल रहे निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा पर पूर्ण करेः-प्रभारी मंत्री
कुपोषित बच्चो को चिन्हित कर।
भर्ती कराया जाना सुनिश्चित करेः-श्रीमती सम्पतिया उइके
सिंगरौली 12 नवम्बर 2025/ जिले के अंदर जो भी विकास कार्यो से संबंधित निर्माण कार्य चल रहे है उन्हे गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंदर पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करे। तथा कुपोषित बच्चो को चिन्हित कर एनआरसी में भर्ती कराया जाये। प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत प्रदान करे उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा के दौरान मध्यप्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके द्वारा जिलाधिकारियो को निर्देश दिया गया।
विदित हो कि जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उईके के अध्यक्षता में एवं पंचायत ग्रामीण विकास विभाग राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह, सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह, महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री सोनम सिंह, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, कलेक्टर श्री गौरव बैनल पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष अर्चन सिंह, नगर निगम आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान, भाजपा जिलाध्यक्ष सुन्दर लाल शाह की गरिमामय उपस्थित में बैठक आयोजित हुई।
बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री गौरव बैनल के द्वारा स्वागत करते हुयें राजस्व विभाग, कृषि विभाग, महिला बाल विकास विभाग, खनिज विभाग, जन जाति कार्य विभाग, पर्यावरण विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यो के प्रगति की जानकारी से अवगत कराया गया। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि रवि सीजन में किसानो को समय पर अच्छी बीज एवं खाद उपलंब्ध करायें। एवं अतिवृष्टि से जिनकी फसल क्षति हुई उनका सर्वे कर शासन के मंशानुसार लाभ प्रदान करे। उन्होने उपसंचालक कृषि को निर्देश दिए कि किसानो को यूरिया खाद के जगह एनपीके का प्रयोग करने हेतु जागरूक करे। प्रभारी मंत्री ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि सीमांकन, वटनवारा, नामातरण आदि के प्रकरणो का निराकरण करना सुनिश्चित करे साथ ही भू अर्जन से सबंधित प्रकरणो का निराकरण समय पर करना सुनिश्चित करे।
प्रभारी मंत्री जन जाति कार्य विभाग की समीक्षा करते हुये कहा कि कलेक्टर द्वारा छात्रावासो की स्थिति सुधारे जाने हेतु उठाये गये कदम सराहनीय है जिन अधिकारियों की छात्रावास निरीक्षण हेतु ड्यटी लगाई गई है वे अपने दिए गए दायित्वो को समय पर पूर्ण कर जानकारी प्रस्तुत करे ताकि छात्रावासो को बेहतर बनाया जा सके। उन्होने सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग को निर्देश दिए छात्रावास में प्रत्येक बच्चे को शासन द्वारा दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओ की उपलंब्धता सुनिश्चित करे। उन्होने महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुयें कहा कि जिले में बच्चो में कुपोषणता को दूर करने के लिए हमे गंभीरता के साथ प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होने महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि कुपोषित बच्चो को चिन्हित कर एनआरसी एवं सामुदायिक कार्यक्रमो के माध्यम से बच्चो को कुपोषण मुक्त करायें। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि अधिकारी शासकीय भवनो जैसे विद्यालय,आगनवाड़ी केन्द्रों छात्रावासो की जॉच करे यादि कोई जर्जर अवस्था मे हो या उन भवनो में मरम्मत की आवश्यकता हो उनके मरम्मत कार्य कराना सुनिश्चित करे।
प्रभारी मंत्री पर्यावरण विभाग की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि जिले में संचालित कोल ब्लाको में प्रदूषण नियंत्रण के लिए उपयोग होने वाले आधुनिक मशीनरी जैसे आटोमैटिक व्हीलवासिंग सिस्टम, कोल परिवहन हेतु टारपिन स्टैड आदि का उपयोग करना सुनिश्चित करे। इसी के साथ सीएसआर मद से होने वाले पौधारोपण के कार्यो को विशेषज्ञ के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कराया जायें ताकि पर्यावरण मे सुधार के साथ साथ प्रदूषण को भी नियंत्रित किया जा सके। बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सुरेश जाधव, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
संवाददाता मिथिलेश कुमार यादव