logo

गंगा तटबंध निर्माण की मांग को लेकर 14 नवम्बर को होगी अहम बैठक

फर्रुखाबाद।
जनपद में हर वर्ष गंगा नदी में आने वाली बाढ़ से बड़ा इलाका प्रभावित होता है। बाढ़ की विभीषिका से जहां हजारों लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है, वहीं कई गांवों का अस्तित्व तक मिट जाता है। लाखों एकड़ उपजाऊ भूमि गंगा जी द्वारा लाई गई रेत और कटान के कारण बंजर हो जाती है। हर साल होने वाली जन-धन और पशुधन की हानि से लोगों का जीवन कठिनाईयों से भर जाता है।

इन्हीं समस्याओं से निपटने के लिए आवश्यक है कि गंगा जी के दोनों किनारों पर तटबंध का निर्माण कराया जाए। इसी मांग को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोग लगातार आवाज उठा रहे हैं।

इस मुद्दे को सामूहिक स्वर देने के उद्देश्य से दिनांक 14 नवम्बर, दिन शुक्रवार, दोपहर 12 बजे, स्थान – जमापुर चौराहा, फर्रुखाबाद पर एक आवश्यक बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक में गंगा तटबंध निर्माण के लिए आगामी रणनीति तय की जाएगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भइयन मिश्रा ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने विचार साझा करें और इस महत्वपूर्ण आंदोलन का हिस्सा बनें।

6
257 views