logo

प्रतापगढ़ धरमपुर गांव में ठप पड़ा विकास, जनप्रतिनिधि और अधिकारी बने मौन दर्शक

📍 **प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश | विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र**

**धरमपुर गांव में ठप पड़ा विकास, जनप्रतिनिधि और अधिकारी बने मौन दर्शक**
प्रतापगढ़ जिले के विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के **धरमपुर गांव** में विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हैं। गांव की सड़कें टूटी पड़ी हैं, नाली-खड़ंजे की व्यवस्था बदहाल है और सफाई की स्थिति भी चिंताजनक है। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय **सांसद और विधायक वोट मांगने तो आते हैं**, लेकिन उसके बाद जनता की सुध लेने कोई नहीं आता। गांव के लोगों का कहना है कि विभाग के अधिकारी भी लापरवाही बरत रहे हैं। कई बार शिकायतें करने के बावजूद **कोई निरीक्षण या कार्रवाई नहीं की गई**। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक अधिकारी और जनप्रतिनिधि धरातल पर नहीं उतरेंगे, तब तक धरमपुर गांव विकास से कोसों दूर रहेगा। जनता में गहरा आक्रोश है और अब वे अपनी आवाज़ उठाने के लिए तैयार हैं।

19
126 views