
Sonbhadra news:भव्य श्रद्धांजलि समारोह में मनाई गई भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती
दुद्धी ब्लॉक के नगवां गांव में दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण और शहीद परिवारों का सम्मान कर दी गई श्रद्धांजलि
दुद्धी सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_दुद्धी ब्लॉक के नगवां गांव स्थित गुमनाम शहीद स्थल पर बुधवार को भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती हर्षोल्लास और श्रद्धाभाव के साथ भव्य रूप से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ हुआ, जिसमें दर्जा प्राप्त मंत्री एवंअनुसूचित जाति/जनजाति के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार तथा दुद्धी विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड़ जी ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर गुमनाम शहीदों के परिजनों से भेंट कर उन्हें अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता ईश्वर प्रसाद निराला , भाजपा जिला मंत्री दिलीप पांडेय , जिला कार्यसमिति सदस्य होरीलाल पासवान , डॉ. गौरव सिंह , मंडल अध्यक्ष विंढमगंज वीरेंद्र चौधरी तथा मंडल महामंत्री पंकज गोस्वामी सहित अनेक कार्यकर्ता और सम्मानित नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
नगवां का यह ऐतिहासिक स्थल आज देशभक्ति और आदिवासी गौरव के रंग में रंगा नजर आया। वक्ताओं ने भगवान बिरसा मुंडा जी के त्याग, संघर्ष और आदिवासी अस्मिता की रक्षा के प्रति उनके योगदान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के अंत में “जय बिरसा, जय भारत” के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
भगवान बिरसा मुंडा जी के अदम्य साहस, बलिदान और आदिवासी समाज के उत्थान में उनके योगदान को शत-शत नमन। 🙏🇮🇳