logo

भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी कि थी ब्लॉक प्रबंधक कि शिकायत , उपायुक्त म. प्र.राज्य ग्रामीण आजाविका मिशन ने दिये थे जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश

डिंडौरी -- मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत डिंडौरी जिले में संचालित योजनाओं में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप गंभीर रूप ले चुके हैं। यहॉँ तक कि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम द्वारा दिनांक 16 फरवरी 2025 को भेजे गए पत्र में जिले में सी.एल.एफ. (क्लस्टर लेवल फेडरेशन) और स्व-सहायता समूहों के नाम पर धनराशि के दुरुपयोग और मनमाने तरीके से वितरण की शिकायत की गई थी। जिसमे इस बात का जिक्र किया गया था कि जिले के ब्लॉक प्रबंधक टी.के. दास द्वारा स्व-सहायता समूह की बहनों को वास्तविक लाभ पहुँचाने के बजाय सरकारी राशि का स्वयं आहरण कर भ्रष्टाचार किया गया, जिसकी शिकायतें अनेक समूह सदस्यों द्वारा की गई हैं। इसके बावजूद प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

इन गंभीर आरोपों पर उपायुक्त (समन्वय) शशि भूषण शर्मा, म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, भोपाल ने संज्ञान लेते हुए कलेक्टर एवं सह-मिशन संचालक, डिंडौरी को पत्र जारी कर जांच के निर्देश दिए थे। पत्र में स्पष्ट कहा गया था कि मामले की जांच कर तय दिवस में अभिमत सहित जांच प्रतिवेदन भोपाल भेजा जाए।

पूर्व में भी मिली थी लापरवाही और कदाचार की शिकायतें -- यह पहला मौका नहीं है जब ब्लॉक प्रबंधक टी.के. दास पर सवाल उठे हों।दिनांक 10 मई 2023 को म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, भोपाल से जारी पत्र (क्र.157/प्रशा/2023) में भी त्रिभुवेन्द्र कुमार दास, प्रभारी विकासखंड प्रबंधक के विरुद्ध कार्य में लापरवाही, असंतोषजनक प्रगति और कदाचार संबंधी लगातार शिकायतें दर्ज की गई थीं।तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डिंडौरी ने इनके वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन (वर्ष 2022-23) में स्पष्ट असहमति दर्ज करते हुए कहा था कि दास द्वारा बार-बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी कार्य में सुधार नहीं हुआ। इसी कारण उनके अन्यत्र जिला स्थानांतरण की अनुशंसा की गई थी।
जिले की छवि धूमिल होने की चिंता व्यक्त
पत्र में उल्लेख है कि दास के कदाचार एवं कार्यशैली से जिले की प्रशासनिक छवि धूमिल हो रही है। स्व-सहायता समूहों की महिलाएं भी बार-बार उनके व्यवहार और आर्थिक अनियमितताओं की शिकायतें कर चुकी हैं, जिससे ग्रामीण आजीविका मिशन जैसी जनकल्याणकारी योजना की साख पर प्रश्नचिह्न लग गया है।

बहरहाल इस सम्बन्ध मे जब हमने जिला परियोजना प्रबंधक के फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

105
5672 views