logo

राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ा में नशे के विरुद्ध पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन विद्यार्थियों ने लिया नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प

तलवाड़ा-होशियारपुर,12 नवम्बर ( अर्श ) : एम.आर.पी.डी. राजकीय महाविद्यालय, तलवाड़ा में कार्यकारी प्राचार्य प्रो. सीमा जस्सल के नेतृत्व तथा रेड रिबन क्लब की इंचार्ज प्रो. सुमन बाला के मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कॉलेज मीडिया सेल के प्रभारी प्रो. अजय कुमार अर्श ने बताया कि विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने पोस्टरों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूकता का संदेश दिया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की प्रिया ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की तनुजा चौधरी ने प्राप्त किया। बी.ए. तृतीय सेमेस्टर के चंचल कुमार एवं आस्था और काजल बी.ए. पंचम सेमेस्टर तृतीय ने संयुक्त रूप से हासिल किया ।

इस अवसर पर विद्यार्थियों और प्राध्यापकों ने नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लेते हुए शपथ ली कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और इसके विरुद्ध समाज में जनजागरण अभियान को आगे बढ़ाएंगे।

कार्यक्रम में कॉलेज के स्टाफ सदस्य एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
अजय कुमार अर्श

266
5813 views