
गंगा तटबंध निर्माण की मांग को लेकर 14 नवंबर को होगी महत्वपूर्ण बैठक विकास मंच जिला अध्यक्ष
फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) जनपद में प्रतिवर्ष गंगा नदी में आने वाली बाढ़ से बड़ा क्षेत्र प्रभावित होता है। हर साल लाखों लोग इस बाढ़ की विभीषिका का सामना करते हैं। कई गांवों का अस्तित्व समाप्त हो जाता है, वहीं गंगा जी द्वारा लाई गई रेत और कटान के कारण लाखों एकड़ भूमि कृषि योग्य नहीं रह जाती। प्रत्येक वर्ष बाढ़ से भारी जनहानि और पशुहानि होती है। इस आपदा से स्थायी समाधान के लिए आवश्यक है कि गंगा नदी के दोनों किनारों पर मजबूत तटबंध (बंध) का निर्माण कराया जाए। इसी मुद्दे को लेकर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में लोग लगातार तटबंध निर्माण की मांग उठा रहे हैं। इस सामूहिक आवाज को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से 14 नवम्बर, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे जमापुर चौराहा, फर्रूखाबाद पर एक आवश्यक बैठक बुलाई गई है।बैठक में गंगा तटबंध निर्माण को लेकर आगामी रणनीति तय की जाएगी। यह जानकारी देते हुए फर्रूखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा ने लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने विचार रखें और इस जनहित के मुद्दे को मजबूत करें।