logo

सात दिवसीय निःशुल्क विशेष योग शिविर का आयोजन परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में 17 नवंबर से : विशेषज्ञ देंगे प्रशिक्षण


भिलाई। परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में 17 से 23 नवंबर तक सात दिवसीय निःशुल्क विशेष योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न बीमारियों का ईलाज बिना दवाईयों के योग, आसन एवं प्राणायाम के माध्यम से करने हेतु मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा। निशुल्क योग शिविर का आयोजन पतंजलि योग समिति जिला दुर्ग, हरिओम योग प्रशिक्षण केन्द्र एवं देवांगन जन कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन एवं मुख्य योग प्रशिक्षक आर. आर. खन्ना की विशेष उपस्थिति में संपन्न बैठक में तैयारी की समीक्षा की गई।
निःशुल्क योग-शिविर में डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, किडनी, हृदय रोग, वात रोग, माइग्रेन, अस्थमा, साईटिका आदि रोगों के ईलाज योग एवं प्राणायाम के जरिए करने हेतु विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन दिया जाएगा। योग विशेषज्ञ प्रतिदिन अलग-अलग रोगों के निदान के लिए मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण देंगे। शिविर में वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही महिला, पुरूष सहित सभी उम्र के लोग शामिल हो सकते हैं। प्रशिक्षण प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 7.30 बजे तक परमेश्वरी भवन प्रांगण में आयोजित होगा। समिति की ओर से नागरिकों से निशुल्क योग शिविर का लाभ उठाने की अपील की गई है। उल्लेखनीय है कि परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 7.30 तक नियमित रूप से योग की कक्षाएं संचालित हो रही है। प्रशिक्षण शिविर के उपरांत इच्छुक व्यक्ति इन कक्षाओं में शामिल होकर नियमित रूप से योग एवं प्राणायाम का अभ्यास कर सकते हैं। बैठक में अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, भवन प्रभारी सत्यपाल देवांगन, मुख्य योग प्रशिक्षक आर. आर. खन्ना, शैलेन्द्र कुलश्रेष्ठ, बी भल्ला, के. के. राय, लाल, मानसी, रिध्दी पटेल, नविता यादव, वंदना यादव उपस्थित थे। योग प्रशिक्षक नरेन्द्र पटेल, टी.आर सोनी, राजेश तिवारी, जुगराम बिसेन, आर पी शर्मा, श्रीमती मधु स्मिता पंडा, आरती शर्मा, शिवदत्त चौबे, प्रकाश बोम्बेश्वर, संजय निखारे, रेणु चौबे, मनीषा निखारे, उषा राय आदि शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

10
360 views