logo

हनुकृपा सुंदरकांड मंडल, उदयपुर द्वारा निजी इंस्टिट्यूट में किया गायन वादन के साथ प्रस्तुति दी गई

उदयपुर! हनुकृपा सुंदरकांड मंडल, उदयपुर द्वारा निजी इंस्टिट्यूट में किया गायन वादन के साथ प्रस्तुति दी गई जिसमें सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बहुत लुफ्त उठाया! जानकारी के अनुसार यह मंडल विगत कोरोना काल से पूर्व से लगातार हर मंगलवार व शनिवार विभिन्न मंदिरों आदि में हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार के निमित्त निःशुल्क गायन कर करता आया है! यह जानकारी मंडल सदस्य बहादुर सिंह राणा ने दी!

46
1240 views