logo

मऊ : ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 15 एवं 16 नवंबर को*

*
मेरा युवा भारत मऊ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में आयोजित दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता दिनांक 15 नवम्बर 2025 दिन शनिवार से दिनांक 16 नवम्बर 2025 दिन रविवार तक रतनपुरा ब्लाक ग्राम पंचायत खालिसपुर पंचायत भवन के पास खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। रतनपुरा ब्लाक के समस्त युवा साथी 15 नवंबर 2025 से 16 नवंबर 2025 तक इस खेल में प्रतिभा कर सकते हैं खेल संबंधी जानकारी जिला युवा अधिकारी राशि मिश्रा जिला लेखाकार नवीन कुमार सिंह द्वारा दी गई है इस खेल की अध्यक्षता योगेश कुमार (National youth volunteer) की देख रेख में किया जायेगा।

1
5025 views