logo

गंगनहर में एक दिव्यांग के डूबने से हुई मौत, गांव 2EEA रास्ते पर वाटरवर्क्स के पास की है घटना,

गंगनहर में एक दिव्यांग के डूबने से हुई मौत,
गांव 2EEA रास्ते पर वाटरवर्क्स के पास की है घटना,
50 वर्षीय मृतक दर्शन सिंह गांव 2EEA का निवासी,
मृतक पेशे से किसान था, एक पुत्री व पत्नि भी बताई जा रही है दिव्यांग,
सुबह नहर किनारे मृतक के चप्पल व कपड़े मिले थे
नहर में गिरने की आशंका पर परिजन कर रहे थे तलाश
घमुड़वाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से ढूंढा,
दोपहर बाद घटनास्थल से 150 फीट दूर नहर से मिली डेड बॉडी,
डेड बॉडी को घमुड़वाली पीएचसी में लाया गया,
पुलिस कर रही आगे की कार्यवाही,
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल,

55
3798 views