logo

सिंहस्थ कुंभमेला 2027 मे होने वाले कार्य का महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने किया ई-भूमिपूजन.

ए आय एम ए समाचार नाशिक महाराष्ट्र रिपोर्टर शशिकांत आज दि.13/11/2025 फ्रावशी अकॅडमी ग्राऊंड पर महाराष्ट्रा नाशिक में होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेला 2027 के आयोजन नियोजन कार्य का ई- भुमिपुजन महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे इनके हाथों से किया गया। सबसे पहले छत्रपती शिवाजी महाराज के पुतले को माल्यापर्ण करके राष्ट्रगीत और राज्यगीत गाकर कार्यक्रम को शुरुवात की गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी गण माननीयों का सिंहस्थ कुंभमेला 2027 की डिजिटीयल कार्यक्रम की फोटो फ्रेम देकर स्वागत किया। प्रास्ताविक भाषण प्रवीण गेडाम डिव्हीजनल रेव्हन्यु कमीशनर नाशिक इनोंने किया। इस सिंहस्थ कुंभ मेले में कैसे काम होने वाले इसकी जानकारी सिंहस्थ कुंभमेला मंत्री तथा जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन ने दियी। बाद में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री शिंदे ने अपने भाषण में कहाँ की इस होने वाले कुंभमेला अवसर में नाशिक के अंदर सभी साधु संत आयेंगे। इसे नाशिक की भूमी पावन बन जाएगी इस काम को लाँग टर्म से शॉर्ट टर्म और फुल टर्म काम कैसे बनेंगे इसका आदेश मैने कुंभमेला मंत्री गिरीश महाजन और उनके टीम को दिया गया है। वे सभी काम को पुरे करने में जुड गए है। इसके बाद में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में 2027 में होने वाले सिंहस्थ कुंभमेले में क्या काम करने वाले है। और कुंभ मेले में आनेवाले साधुओं को क्या सुविधाएँ देगे और लोगों के भीड की सुरक्षा कैसे करेंगे इन सभी कार्य का ब्योरा मुख्यमंत्रीजी ने अपने भाषण में रखा स्टेज पर नाशिक के आमदार देवयानी फरांदे राहूल ढिकले सिमा हिरे, दादाजी भुसे शालेय शिक्षण मंत्री महा. राज्य अॅड. माणिकराव कोकाटे क्रिडा सांस्कृती मंत्री आमदार चव्हाण, मनीषा खत्री नाशिक मनपा आयुक्त,जलज शर्मा आयुक्त एम एम आर डी. आयुष प्रसाद जिल्हा कलेक्टर नाशिक , संदीप कर्णिक पुलिस कमिशनर नाशिक शहर, बाळासाहब पाटील ग्रामीण अधीक्षक, ओंकार पवार जिल्हा परिषद मुख्याधिकारी सुनिल बच्छाव दक्षिण जिल्हाध्यक्ष नाशिक, भाजप जेष्ठनेते लक्ष्मण सावजी सतीश नाना कुलकर्णी सुधाकर बडगुजर और सभी नाशिक जिल्हा शहर तहसील वार्ड के भाजप शिवसेना युती के पदाधिकारी और कार्यकर्ता लागों ने इस कार्यक्रम में उपस्थिती दर्शा यी।इस कार्यक्रम को सफल बनाने और सुरक्षा के लिए नाशिक पुलिस कमीशनर के दिशा निदेश से बडी पुलिस फोर्स कार्यक्रम स्थल पर मौजुद की गई थी।
नाशिक से रिपोर्टर शाशिकांत भालेराव.

3
55 views