logo

राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर में IQAC द्वारा “विकसित भारत: उच्च शिक्षा में प्रमुख नवाचार” विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का भव्य आयोजन।

काशीपुर। राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर में “विकसित भारत: उच्च शिक्षा में प्रमुख नवाचार” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवीन परिवर्तनों, नवाचारों तथा विकसित भारत के निर्माण में शिक्षा की भूमिका पर विचार-विमर्श करना था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो बी एन पाण्डेय प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग पिथौरागढ़ जिन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत के विकसित राष्ट्र बनने का मार्ग केवल नवोन्मेषी शिक्षा नीति और गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा से ही प्रशस्त हो सकता है। उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में बताया कि यह नीति विद्यार्थियों में न केवल ज्ञानार्जन, बल्कि कौशल विकास और अनुसंधान की भावना को भी प्रोत्साहित करती है

अतिथि डॉ. योगराज सिंह, डायरेक्टर, एस.आई.एम.टी. काशीपुर ने उच्च शिक्षा में तकनीकी और डिजिटल नवाचारों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग से शिक्षा को अधिक प्रभावी और सुलभ बनाया जा सकता है।

कार्यक्रम की संरक्षक एवं महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सुमिता श्रीवास्तव ने सेमिनार की महत्ता बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं को एक साझा मंच प्रदान करते हैं, जहाँ वे अपने विचारों और अनुभवों का आदान-प्रदान कर सकते हैं।

इस अवसर पर डॉ. नीरज शुक्ला, विभागाध्यक्ष, बी.एड. विभाग की पुस्तक “भारत में शैक्षिक प्रणाली का विकास” का विमोचन मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा किया गया। यह पुस्तक कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल के बी.एड. चतुर्थ सेमेस्टर के पाठ्यक्रम से संबंधित है। प्राचार्य प्रो. श्रीवास्तव ने कहा कि यह पुस्तक विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।

डॉ. नीरज शुक्ला अब तक शिक्षा से संबंधित 20 से अधिक पुस्तकों का लेखन कर चुके हैं तथा स्कोपस, यूजीसी-केयर सूचीबद्ध एवं अंतरराष्ट्रीय पियर-रिव्यूड शोध पत्रिकाओं में उनके 70 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। वे उच्च शिक्षा में शोध और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए निरंतर सक्रिय हैं।

सेमिनार में शिक्षकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों की व्यापक सहभागिता की l कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आकाश मिश्रा एवं रुचि कुलश्रेष्ठ के द्वारा किया गया

22
457 views