logo

वर्ल्ड डायबीटिज डे पर लगाया गया कैंप।

आगरा, विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आगरा ब्रांच)
द्वारा कैंप का आयोजन अर्जुन नगर स्थित शंकर डायग्नोस्टिक सेंटर पर किया गया।
कैंप में मरीजों को डायबिटीज के बारे में बताया गया कि उसके लक्षण क्या क्या होते है जिससे कि मरीज को ये पता चल सके कि डॉक्टर की सलाह अनुसार दवाइयां लेकर और व्यायाम कर के डायबिटीज को कैसे नियंत्रण में किया जाए।
मुख्य वक्ता के रूप में डॉ (मेजर) दुर्गेश शर्मा ,एम डी (मेडिसिन) ने अपना समय मरीजों को दिया।
आयोजन में डॉ आनंद रावत(मेडिसिन),डॉ जितेंद्र चौधरी (रेडियोलॉजिस्ट),डॉ मुकेश भारद्वाज(आई.एम.ए) आगरा ब्रांच,डॉ भूपेन्द्र चौधरी(रेडियोलॉजिस्ट) आदि सभी गणमान्य ने मरीजों को जानकारी प्रस्तुत की।

8
1231 views