*कानवन थाने में नए टीआई के आने से अवैध धंधेबाजो समेत सट्टा जुआरियों में मची खलबली*
बदनावर-धार -कानवन थाने में नए टीआई के आने के बाद पुलिस भी एक्टिव हो गई है। खासकर सट्टे जुए को लेकर अब कार्रवाई देखने को मिल रही। कल कानवन पुलिस ने माकनी में छापा मारकर चार सटोरियों को गिरफ्तार किया था। हालाकि अभी भी थाना क्षेत्र में यह धंधा चल रहा है।नए टीआई गगन हनवत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने माकनी में काईवाई कर आरोपियो को पकड़कर करीब 53 हजार रुपए जब्त किए थे। इससे दो नंबरियो में हड़कंप मचा हुआ है।