logo

प्रयागराज में फूड इंस्पेक्टर 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार:एंटी करप्शन ने रंगे हाथ दबोचा, बोला था- शिकायतें हैं, मंथली देना होगा(Ankit Dubey-Journalist)

प्रयागराज में एंटी करप्शन टीम ने फूड इंस्पेक्टर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया। आरोपी फूड इंस्पेक्टर कोटा संचालक से हर महीने पैसे मांग रहा था। वह फर्जी शिकायतें निपटाने और दुकान बचाने के नाम पर दबाव बना रहा था।
प्रयागराज में एंटी करप्शन टीम ने फूड इंस्पेक्टर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया। आरोपी फूड इंस्पेक्टर कोटा संचालक से हर महीने पैसे मांग रहा था। वह फर्जी शिकायतें निपटाने और दुकान बचाने के नाम पर दबाव बना रहा था।


शिकायत की जांच के बाद टीम ने झूंसी में एक सब्जी की दुकान पर ट्रैप लगाया। तय स्थान पर पहुंचकर जैसे ही फूड इंस्पेक्टर ने रुपए लिए, टीम ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे थाना झूंसी लाया गया।

फर्जी शिकायतें रोकने के नाम पर वसूली

बसनाखास गांव के कोटा संचालक राजमनी ने एंटी करप्शन में शिकायत दी थी कि फूड इंस्पेक्टर नंद किशोर यादव दुकान पर आने वाली फर्जी शिकायतों को निपटाने और कोटा बचाने के नाम पर 10 हजार रुपए महीना मांग रहा है। उसने 7 और 13 नवंबर को प्रयागराज स्थित एंटी करप्शन ऑफिस में लिखित शिकायत की थी।

सब्जी की दुकान पर ट्रैप

शिकायत सही मिलने पर टीम ने 14 नवंबर को ट्रैप लगाया। योजना के तहत राजमनी ने आरोपी को झूंसी स्थित आवास विकास कॉलोनी योजना-3, लेबर चौराहा की एक सब्जी दुकान पर पैसे लेने बुलाया।

जैसे ही नंद किशोर ने 10 हजार रुपए लिए, टीम ने उसे सुबह 9:12 बजे दबोच लिया। गिरफ्तार फूड इंस्पेक्टर को थाना झूंसी ले जाकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

8
1016 views