logo

हरियाणा: नए DGP ओपी सिंह का सख्त संदेश — “जंगलराज नहीं आने दूंगा, जलेबियाँ तलने वालों का वक्त खत्म”

आईपीएस वाई. पूरण कुमार की आत्महत्या के बाद छुट्टी पर भेजे गए डीजीपी शुतरजीत कपूर की जगह कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए ओपी सिंह के तेवर शुरुआत से ही कड़े दिखाई दे रहे हैं। पदभार संभालते ही उन्होंने अपराधियों और सुस्त पुलिसकर्मियों दोनों के लिए सख़्त संदेश जारी किया है।
ओपी सिंह ने पुलिस विभाग में शिकायत निस्तारण की धीमी प्रक्रिया पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि “शिकायतों पर कार्रवाई की जगह जलेबियाँ तलने वालों का दौर अब खत्म हो चुका है। नतीजे अब जमीन पर दिखने चाहिए।”
उन्होंने अपराधियों पर भी तीखा हमला बोला। सिंह ने कहा कि गैंगस्टर, नशा तस्कर और साइबर ठग समाज के “कायर और गद्दार” हैं, और अब कोई भी अपराधी पुलिस की पकड़ से नहीं बच पाएगा

नए डीजीपी की यह सख़्त नीति और सीधे तेवर पुलिस विभाग और प्रदेश की राजनीति दोनों में चर्चा का विषय बने हुए हैं

93
4420 views