logo

बाल दिवस पर श्यामलाल सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर में बाल मेले का भव्य आयोजन

आगरा। 14 नवंबर, बाल दिवस के अवसर पर श्यामलाल सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर, यमुना ब्रिज में आज बाल मेले का भव्य आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा महानगर के श्री नीरज गुप्ता ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर श्री राजेंद्र कुमार बंसल, श्री अंगद वेदी, गुरुदयाल सिंह वेदी, हरिमोहन अग्रवाल तथा आर.पी. गोयल सहित अन्य सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया तथा पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
अतिथियों ने मेले का अवलोकन किया और इसे बच्चों के हुनर एवं स्किल डेवलपमेंट से जोड़ने के विद्यालय के प्रयास की सराहना की। मेले में बच्चों की खुशी और उत्साह देखते ही बनता था। रंग-बिरंगी स्टॉलों, खेलों और विभिन्न गतिविधियों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्री उत्तम सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

43
1225 views