logo

बाल दिवस पर रसपुर स्कूल में भव्य आयोजन: जन कल्याण युवक मंडल ने विद्यार्थियों को पठन-पाठन सामग्री वितरित कर बढ़ाया उत्साह

बाल दिवस के पावन अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसपुर में जन कल्याण युवक मण्डल द्वारा एक भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन सामग्री भेंट की गई, जिससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाने तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा को सशक्त बनाने का संदेश दिया गया। संस्था की इस पहल ने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों में उत्साह भर दिया।

कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाध्यापक श्री रमेश पटेल जी, शिक्षकगण श्री दीपक पटेल जी, श्री बुद्धूराम पटेल जी तथा श्री मनोज पटेल जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। वहीं संगठन की ओर से सचिव श्री अजीत पटेल (सोनू) जी, सहसचिव श्री पुष्पेंद्र पटेल जी, कोषाध्यक्ष श्री अतुल पटेल जी, श्री प्रियम पटेल जी सहित अन्य सक्रिय सदस्यों ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए बच्चों को सामग्री वितरित की और उन्हें मेहनत, अनुशासन एवं ज्ञान के महत्व से अवगत कराया।

बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री एवं बच्चों के प्रिय ‘चाचा नेहरू’ जी के व्यक्तित्व, विचारों और योगदान पर आधारित गीत, भाषण एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों की प्रस्तुति ने उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया। इसके साथ ही बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस मौके पर जन कल्याण युवक मंडल के सदस्यों ने कहा कि शिक्षा ही बच्चों का वास्तविक बल है और समाज के विकास का मूल आधार भी। संगठन भविष्य में भी विद्यार्थियों की शैक्षिक उन्नति और सामाजिक विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने हेतु प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थी सामग्री प्राप्त कर उत्साहित दिखे और उनके चेहरों पर मुस्कान इस आयोजन की सफलता को दर्शा रही थी। बाल दिवस का यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए यादगार बना, बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति सकारात्मक संदेश भी छोड़ गया।

13
990 views