logo

लाल बहादुर शास्त्री हायर सेकेंडरी स्कूल ने किया बालदिवस पर बाल मेले का आयोजन

बनखेड़ी। नगर की शैक्षणिक सस्था लाल बहादुर शास्त्री हायर सेकेंडरी स्कूल ने किया बालदिवस पर बाल मेले का आयोजन इस अवसर पर बाल दिवस (फन फेयर ) कार्यक्रम अंतर्गत खाना खजाना के स्टॉल, रंगोली, मेहंदी, विज्ञान प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के उत्साह वर्धन हेतु अथिति के रूप में नगर परिसद अध्यक्ष हरीश मालानी, वरिष्ठ भाजपा नेता नवनीत नगपाल, थाना प्रभारी विजय सनस , बीइओ हिमांशु बड़कुल,समाज सेवी राजकुमार पलिया ,अनिल जी, सोनू साहू, धीरू तिवारी, पत्रकार धर्मेन्द्र शर्मा , फौजी करीम बेग,शुक्ला जी संस्था अध्यक्ष असफाक हुसैन बोहरा, कैलाश सोनी, संस्था संचालक हिमांशु श्रीवास्तव,
समस्त विधार्थियों के माता पिता उपस्थित हुए। सभी जनप्रतिनिधियों ने बच्चोंके द्वारा बने प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया एवं उनके द्वारा बने व्यंजनो का आनंद भी लिया। भाजपा नेता नवनीत नागपाल एवं नगर परिषद अध्यक्ष हरीश मालानी ने ऐसा अवसर पर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कार स्वरूप सामग्री प्रदान करते हुए सभी ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कमना की।

12
1177 views