logo

बिहार के डिप्टी सीएम ने तारापुर विधानसभा का चुनाव अपार बहुमत से जीता

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तारापुर विधानसभा का चुनाव जीतकर एक कीर्तिमान स्थापित किया उन्होंने रजत के अरुण शाह को लगभग 42000 मतों से पराजित किया उन्होंने तारापुर के उत्तर उत्तर विकास की जो रूपरेखा तैयार की थी और जो जमीनी स्तर पर कार्य प्रारंभ किया गया था उसको जनता ने तहे दिल से स्वीकार कर सम्राट चौधरी को चुनाव में वोट का आशीर्वाद देकर तारापुर के सर्वांगीण विकास के लिए एक मजबूत स्तंभ का निर्माण किया है सम्राट चौधरी का पारिवारिक पृष्ठभूमि भी राजनीतिक परिवार का रहा है उनके पिता शकुनी चौधरी तारापुर से लगातार विधायक बनते रहे एक बार वह खगड़िया के सांसद भी बने अनेकोवार संसद का चुनाव लड़ा और शकुनी चौधरी की धर्मपत्नी ने भी तारापुर का प्रतिनिधित्व किया कुछ वर्षों के बाद फिर से तारापुर की जनता ने सम्राट चौधरी को जिताकर शकुनी चौधरी के परिवार का लाज रख लिया सम्राट चौधरी के जीत से तारापुर के समस्त जनता खुशी से झूम उठे साथ-साथ तारापुर के जनता के लिए एक और सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ कुमार प्रणय मुंगेर विधानसभा से निर्वाचित होकर तारापुर का सभी सम्मान बढ़ाया इसलिए सभी तारापुर के आम आवाम को गर्व महसूस हो रहा है।

2
116 views