logo

जनजातीय गौरव दिवस’’ बुरहानपुर अंतर्गत नेहरू स्टेडियम एवं खकनार के उत्कृष्ट विद्यालय में मुख्य समारोह आयोजित होंगे

"जनजातीय गौरव दिवस’’

बुरहानपुर अंतर्गत नेहरू स्टेडियम एवं खकनार के उत्कृष्ट विद्यालय में मुख्य समारोह आयोजित होंगे।
......................................
संवाददाता ✍️
सादिक अख्तर
जिला बुरहानपुर, मध्यप्रदेश


बुरहानपुर/ 14 नवम्बर, 2025/- धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के समापन वर्ष को जिले में उत्साहपर्वूक मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में 15 नवम्बर को ‘‘जनजातीय गौरव दिवस’’ के उपलक्ष्य में जिले में कार्यक्रम आयोजित है।

इसी श्रृंखला में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता में नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू ने 15 नवम्बर को जिले में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की रूपरेखा तथा तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी साझा की।

विधायक सुश्री दादू ने बताया कि इस वर्ष भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के समापन वर्ष ‘‘जनजातीय गौरव दिवस’’ को व्यापक स्तर पर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयोजित कार्यक्रमों में हमारे जन-नायकों के अदम्य साहस, संघर्ष और बलिदान को याद किया जाएगा। साथ ही, जनजातीय संस्कृतियों की समृद्ध विरासत, कला, नृत्य, संगीत, परंपरा एवं जीवन शैली की झलक भी व्यापक रूप से देखने को मिलेगी।

विधायक सुश्री मंजू दादू ने बताया कि, जिले के दोनों विकासखण्ड बुरहानपुर एवं खकनार में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन होगा। ‘‘जनजातीय गौरव दिवस’’ पर मुख्य समारोह अंतर्गत बुरहानपुर में नेहरू स्टेडियम पर तथा खकनार में उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय परिसर में प्रातः 11ः30 बजे से आयोजित रहेगा। खकनार कार्यक्रम अंतर्गत निमंदड फाटे से शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।

प्रेसवार्ता में बताया गया कि, आयोजित मुख्य समारोह में जनजातीय वर्ग के मेधावी विद्यार्थी एवं इस क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा। समारोह में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागों के स्टॉल, प्रदर्शनी, स्वास्थ्य शिविर सहित अन्य गतिविधियाँ आयोजित रहेगी।

जिले में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने दोनो विकासखण्ड अंतर्गत अधिकारियों को कार्य-दायित्व सौंपे है। आयोजित प्रेसवार्ता में सीईओ जिला पंचायत श्री सृजन वर्मा, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति पल्लवी पुराणिक एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

24
1829 views