logo

जिले के अधिकाधिक युवाओं को स्वरोजगार योजना से जोड़े- कलेक्टर श्रीमती यादव

विभाग, बैंकों को पूर्ण दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रेषित करें
---000---
डीएलसीसी की विशेष बैठक आयोजित

आगर मालवा।। जिले के अधिक से अधिक युवाओं को स्व रोजगार से जोड़ा जाए, बैंकर्स और विभाग के समन्वय से कार्य करते हुए, योजनाओं में तत्परता से ऋण स्वीकृत कर वितरण करवाए। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित डीएलसीसी (जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति) की विशेष बैठक में दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी हितग्राही का प्रकरण अनावश्यक बैंकों में लंबित न रहे, पात्रता होने पर ऋण स्वीकृत करते हुए वितरण किया जाए। बैंकर्स ऋण वितरण में हितग्राही को अनावश्यक परेशान न करे, बार-बार बैंकों के चक्कर न लगवाएं, शासन की योजनाओं का लाभ समय पर मिलें यह सुनिश्चित करें। सभी स्व-रोजगार से जुड़े विभाग योजनाओं में अधिक से अधिक हितग्राही के प्रकरण बैंकों को भेजें, प्रकरण बैंकों को भेजते टाइम पोर्टल पर हितग्राही द्वारा लगाए गए दस्तावेज भी जांच ले ताकि दस्तावेज के अभाव में प्रकरण लंबित न रहे।
कलेक्टर ने वित्तीय वर्ष 2025-26 अंतर्गत सितंबर 2025 तक जिले में बैंकिंग विकास की समीक्षा की, वार्षिक साख की लक्ष्य और उपलब्धि की चर्च कर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि महिला स्व-सहायता समूह को अधिक से अधिक बैंक लिंकेज करवाया जाए। पीएमएफएमई एवं एमएफआई योजना की प्रगति पर चर्चा की जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बैंकों एवं स्वरोजगार विभागों से जुड़ी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की भी वन टू वन समीक्षा कर समाधानकारी निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, एलडीएम श्रीकांत सक्सेना, सभी बैंक शाखों के प्रबंधक, स्व रोजगार योजनाओं से जुड़े विभागों के अधिकारी, जनपद सीईओ और नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित रहे।
#MadhyaPradesh
#JansamparkMP
#agarmalwa
#आगरमालवा

75
1885 views