
सामाजिक जागरूकता निर्माणदान पाहायला अभियान पर गाव संवाद के संबंध में
उपरोक्त के संबंध मे ये सलादी जाती है की आप अपने गाव के गरीबो को यथा संभव भोजनदान करे सभी यांना दाताओ के लिए उनके पूर्वकृत कर्मो का स्वर्णी माफ सर हमारे पुणे कर्मो का स्वर्णी माफ सर अन्नदान की इच्छा तो हम सभी की होती है परंतु कहा और कैसे करे इसे लेकर संघर्ष करना पडता है इस अभियान के अंतर्गत हम सभी ग्रामवासीयो द्वारा एकत्रित भोजन को समाज के जरुरत मन लोगो जैसे वंचित अनाथ विकारी विमान विकलांग निराश्रेत्वर आवारा लोगों को दान करते है ये अभियान 2021 से चल रहा है 2026 मे 365 दिन का पंजीकरण चल रहा है पंजीकरण करना चाहिए और अपने शब्द जनमदिन वर्ष का जन्मोत्सवादी के अवसर पर अपना नाम दर्ज कराना चाहिए और पुणे कर्मो मे भाग लेना चाहिए
सगळे जरूरत मंद और पात्र को दान दे. दुष्काळ धनवान को दान देना पडदा ही नही होता यदि आप किसी ब्राह्मण को दान देना चाहते है तो ध्यान रखेगी व ब्राह्मण सदाचारी धर्मात्मावर ईश्वर भक्त होना चाहिये दुष्ट ब्राह्मण को दान देना निष्पल है यदि आप ग्रहण को दान करे जो आपके लिए कष्टकरी हो अनुकूल ग्रह को दान करे जो आपके पास में किसी बाहरी व्यक्ती को दान देने से पहले विचार करे कि आपके परिवार में कोई कमी तो नही है पहले अपने अवस्था करे फिर दान करे.....
अन्नदान से इतकी स्पेलिंग का उद्धार होत आहे
जौ लोग भोजनदान नही करते हुए परलोक मे बुखा रहना पडेगा बुके को भोजन कराना परलोक मे लाभदायक होता है......
व्यक्ती प्रतिदिन अन्नदान करत आहे असे संसार के सभी फल प्राप्त होते है अन्नदान अपनी क्षमता व सुविधा नुसार करना चाहिए परम दान सदैव स्विचसे करना चाहिए किसी दबाव ने किया गया दान कभी भी शुभ फल नही देता.......