
ह्यूमन एकेडमी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, बेटी रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाबूद्दीन सिद्दीकी रहे मुख्य अतिथि
ह्यूमन एकेडमी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेटी रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नवाबूद्दीन सिद्दीकी रहे, जिन्होंने बच्चों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि बाल दिवस बच्चों की खुशी, उनकी अच्छाई और उनके सपनों का उत्सव है। यह दिन बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें सुरक्षित, सक्षम भविष्य देने का अवसर प्रदान करता है।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई। नृत्य, संगीत, चित्रकला, खेल प्रतियोगिताएँ और रचनात्मक गतिविधियों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे विद्यालय का वातावरण उल्लास और ऊर्जा से भर गया। हर ओर बच्चों की चमकती मुस्कान और रंग-बिरंगे कार्यक्रमों ने माहौल को विशेष बना दिया।
स्कूल की प्रिंसिपल नजहत खान ने कहा कि प्रत्येक बच्चा अद्भुत क्षमताओं से भरा होता है। बाल दिवस का उद्देश्य बच्चों को बड़े सपने देखने, आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें रचनात्मक, दयालु तथा जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना है।
बेटी रक्षा दल की कार्यकारिणी सदस्य शिवानी तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप ही देश का भविष्य हैं और आपको अच्छे नागरिक बनकर राष्ट्र को उन्नति के मार्ग पर आगे ले जाना है।
कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए मनमोहक प्रस्तुतियों ने आयोजन में चार चाँद लगा दिए। बाल दिवस का यह समारोह बच्चों के चेहरे पर खुशियाँ और जोश भर गया।