logo

मथुरा कारागार में निबंध प्रतियोगिता, 92 बंदियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा सुधारात्मक गतिविधियों को बढ़ावा—बाल दिवस पर

मथुरा। बाल दिवस के अवसर पर जिला कारागार मथुरा में जेल अधीक्षक श्री अंशुमन गर्ग के निर्देशन में बंदियों के बीच निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। निबंध लेखन को अभिव्यक्ति का प्रभावी माध्यम मानते हुए प्रतियोगिता के लिए कारागार एक सुधारात्मक ग्रह, भारतीय न्याय व्यवस्था, कारागार बंदी जीवन तथा बाल दिवस—पंडित जवाहरलाल नेहरू जैसे विषय निर्धारित किए गए थे, जिनमें से बंदियों को किसी एक विषय पर निबंध लिखने का विकल्प दिया गया।

प्रतियोगिता में कुल 85 पुरुष तथा 7 महिला बंदियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के प्रपत्र शिक्षा अध्यापक श्री सुलेंद्र चौधरी द्वारा तैयार किए गए। निबंध 100 अंकों का था और इसके लिए एक घंटे का समय निर्धारित किया गया था। कार्यक्रम उपकारपाल श्री दुर्गेश प्रताप सिंह एवं शिक्षा अध्यापक की देखरेख में सम्पन्न हुआ।

प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्ग से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु बंदियों का चयन किया जाएगा। आयोजन से जुड़ी कुछ फोटो और वीडियो भी उपलब्ध कराए गए हैं।

कार्यालय: अधीक्षक जिला कारागार, मथुरा


जिला ब्यूरो चीफ / संवाददाता: मोइनुद्दीन
खबर बनाने के लिए संपर्क करें
संपर्क: 9897514333

15
2013 views