logo

आज डालटनगंज के टाउन हॉल मे झारखण्ड के 25 वाँ वर्ष के अवसर पर कपड़ो पर चित्र कला का आयोजन किया गया

ब्लॉक डालटनगंज
पत्रकार अंकित कुमार लाल


मेदनीनगर: डीo ईo ऑ सौरभ प्रकाश ज़ी नें कहा की हमारे राज्य के राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय पेंटिंग कंपटीशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था इसमें जिला के 11 विद्यालय ने भाग लिया था इसमें कपड़ों पर चित्रकला का विचार लाया गया था इसमें बच्चों ने कपड़ों पर चित्रकला का प्रदर्शन बेखुदी दिखाए जितने भी कपड़ों में बने चित्रकला है इन्हें शर्मनाहालय भवन में विभिन्न कार्यालय में लगाएंगे और सभी 11 प्राइवेट विद्यालय रोटरी स्कूल चैनपुर हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल चियाकि इत्यादि सरकारी स्कूलों में कस्तूरबा गांधी गिरवर स्कूल इत्यादि इस चित्रकला में भाग लिया है एवं बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ अपनी कला दिखाया है हम लोग हर चित्रकला को कहीं ना कहीं सरकारी कार्यालय में शोभा के तौर पर यह लगाएंगे यह 25 वाँ वर्ष झारखंड का याद रहेगा।

रोटरी स्कूल चैनपुर:- सतेन्द्र सर ने कहा बच्चों की प्रतिभा आज बेखुदी देखने को मिली है जो प्रतिवर्ष इस तरह का कार्यक्रम होना चाहिए जिसमें बच्चों में अंदर की कला निखारती हैँ। मेरे विद्यालय के विद्यार्थियों ने यह कला निखरता रूप मैं दिखाया है। यदि प्रतिवर्ष इस तरह का कार्यक्रम मे भाग लेने का मौका मिले तो ही विद्यार्थियों के अंदर कला का रूप और भी सुन्दर निखरेगा।
जिसमे एन डी सि ऑफिसर नीरज कुमार ज़ी , ए डि पि ऑ ऑफिसर अंपूज्या पाण्डेय ज़ी , बी पी ऑ ऑफिसर मनोज तिवारी ज़ी के साथ कई लोग उपस्थित थे।

0
792 views