logo

NDA की जीत की बधाई के साथ शुभकामनायें का संदेश दिया गया

ब्लॉक डालटनगंज
पत्रकार अंकित कुमार लाल

मेदनीनगर:- अरुणा शंकर नें बधाई की समर्पित लोजपा (रामविलास) के ओबरा विधानसभा के कर्मठ प्रत्याशी और मेरे ममेरे दामाद डॉ. प्रकाश चंद्र जी को इस ऐतिहासिक जीत के लिए ढेर सारी बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दिया।

जनता ने जो विश्वास और आशीर्वाद दिया है, यह उसी का परिणाम है। यह जीत ओबरा विधानसभा क्षेत्र के विकास और प्रगति की नई राह खोलेगी।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि डॉ. प्रकाश चंद्र जी पार्टी और NDA गठबंधन की नीतियों के अनुरूप, क्षेत्र की जनता की सेवा में खुद को समर्पित करेंगे और ओबरा के मान-सम्मान को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।

0
963 views