logo

रायपुर पीएमश्री बालिका विद्यालय का भारतीय मानक ब्यूरो के अन्तर्गत करवाया भ्रमण

आज रायपुर कस्बे के स्थानीय पीएम श्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ने भारतीय मानक ब्यूरो के तहत करीबन 40 लड़कियों ने विज्ञान पार्क झालरापाटन झालावाड़ का भ्रमण किया जिसमें विज्ञान पार्क में वहां की विभिन्न मानक ब्यूरो और विज्ञान से संबंधित अनेक गतिविधियों का ज्ञान अर्जित किया । भ्रमण के अन्त मे मानक ब्यूरो की तरफ से सभी छात्राओं को भोजन व नाश्ता करवाया गया । इस भ्रमण के समय भारतीय मानक ब्यूरो जिला सन्दर्भ प्रभारी रामनिवास जी मीणा,मानक ब्यूरो के विद्यालय सन्दर्भ व्यक्ति मुकेश कुमार सेन ,उप प्राचार्य महोदया मीनाक्षी शर्मा, मुकेश कुमार राजपुरोहित, व अर्जुन सिंह लोधा उपस्थित रहे

6
619 views