logo

काव्य पब्लिकेशन नवी दिल्ली के द्वारा डॉक्टर संजय गीते के "रानफुल "काव्यसंग्रह का प्रकाशन संपन्न.

आईमा मीडिया के ऍक्टिव्हेट महाराष्ट्र के पुना परीक्षेत्र के पत्रकार तथा साहित्यिक डॉक्टर श्री संजय सिताराम गीते. लिखित रानफूल काव्यसंग्रह प्रकाशित हुआ ।
डॉक्टर संजय गीते लिखित रानफुल काव्यसंग्रह वास्तव मे एक काव्य कथा है । किसान कही का भी हो,महाराष्ट्र सहित पुरे हिंदुस्तान का जो किसान है ।वह दिन रात मेहनत करता है, पसीना बहता है पुरे हिंदुस्तान की आवाम किसान के मेहनत पर ही जींदगी गुजासा है, जीती है ।लेकिन किसान का दर्द और दुःख कोई जानता नही । यही भावना और संवेदना काव्यसंग्रह मे डॉक्टर संजय गीतेने बडी तेज संवेदनशील भावनांओंसे प्रकट किया है । काव्यसंग्रह की भाषा सरल और ह्रदय को अंजानेमे सहज छू जाती है । भावना किसान के बारे मे सद्गदीद कर देती है। मन, माटी और खेती के बारे मे सत्य का स्वीकार करता है । आखिर मानवी जीवन मे जीवन जीने के लिए मिट्टी के बिना कोई काम का नही । किताब प ढते समय वाचक का मन खुद ही किसान हो जाता है ।lआँखे आसूंओ से भर आती है । हरेक किसान का दर्द और दुःख किताब के हर पन्ने पर नदी की बाढ जैसा बहता है ।
रान फुल का प्रकाशन काव्य पब्लिकेशन नवी दिल्ली एस डी आर इन्व्हाईस इंडिया प्रायव्हेट लिमिटेड कंपनीने किया है ।
हर एक भारतीय अपने किसान भाई का दिल दहलाने वाला जीवन इस किताब मे बडी तरल भावनां ओसे पढ सकता है ।

31
16960 views