logo

विद्यार्थियों से नवनीत बिजलवान का आह्वान: सपनों को साकार करने के लिए ईमानदारी से मेहनत करें

विद्यार्थियों से नवनीत बिजलवान का आह्वान: सपनों को साकार करने के लिए ईमानदारी से मेहनत करें
देहरादून। शिक्षाविद् एवं प्रधानाचार्य नवनीत बिजलवान ने जेबीआईटी कॉलेज में एमबीए-बीबीए के छात्रों को गेस्ट लेक्चर के दौरान प्रेरणादायी संदेश दिया। उन्होंने छात्रों से अपने सपनों को साकार करने के लिए ईमानदारी और पूर्ण मनोयोग से मेहनत करने का आह्वान किया।
बिजलवान ने कहा, "सपने हम सभी देखते हैं, लेकिन हममें से कुछ ही सही समय पर सही निर्णय लेकर कठिन परिश्रम करते हुए उस राह को चुनते हैं, जो हमें सफलता की मंजिल तक पहुंचाती है।" उन्होंने इस प्रक्रिया में शिक्षकों एवं अभिभावकों की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया।
उन्होंने आगे कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य हैं और उनसे माता-पिता सहित पूरे समाज को बड़ी अपेक्षाएं हैं। इसलिए युवाओं को अपने सपनों के प्रति ईमानदार रहना चाहिए तथा गलत आदतों व बुरी संगत से दूर रहना चाहिए।
इस गेस्ट लेक्चर के लिए संकाय अध्यक्ष पुनीत कुमार गर्ग और प्रोग्राम कॉर्डिनेटर असिस्टेंट प्रोफेसर आयुष चौहान ने नवनीत बिजलवान का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

23
1494 views