
मानकों के महत्व पर विद्यार्थियों को मिला ज्ञान, खतौली में मानक बाल मेला सफलतापूर्वक संपन्न
खतौली। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) तथा श्री कुन्दकुन्द जैन इंटर कॉलेज, खतौली के संयुक्त तत्वावधान में आज एक भव्य मानक बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों एवं समाज में मानकों के महत्व, गुणवत्ता की आवश्यकता और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देहरादून शाखा की मानक प्रमोशन अधिकारी सुश्री सरिता त्रिपाठी उपस्थित रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में टिकोला शुगर मिल से हिमांशु मंगलम, पंकज जैन (गांधी टेंट), शशांक जैन (दिशा स्टील प्रा. लि.), अजय जैन (चार्टर्ड अकाउंटेंट), राजीव जैन (पूर्व प्रबंधक), आर. पी. शर्मा (बैंकिंग लीडर) और राजीव वर्मा (जिला समन्वयक मुजफ्फरनगर) सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का प्रारंभ महावीर वंदना से हुआ, जिसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग जैन ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि हिमांशु मंगलम ने शुगर इंडस्ट्री में उपयोग होने वाले मानकों और उनकी अनिवार्यता पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। शशांक जैन ने कागज की गुणवत्ता, उसके निर्माण में उपयोग होने वाले मानकों तथा उपभोक्ता सुरक्षा से उसके संबंध की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर बीआईएस टीम ने BIS Care App का परिचय कराया तथा उपभोक्ताओं और विद्यार्थियों को उसकी विशेषताओं एवं उपयोगिता के बारे में बताया। मानक बाल मेले का औपचारिक उद्घाटन गौरव पंकज जैन द्वारा किया गया। उद्घाटन के पश्चात मानक वाटिका में अतिथियों और विद्यालय परिवार द्वारा सामूहिक वृक्षारोपण किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण और संतुलन का संदेश दिया गया। वंदे मातरम की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्टैंडर्ड क्लब के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने पूरे वातावरण को देशभक्ति से भर दिया। प्रस्तुति के बाद मानक सदस्यों ने क्षेत्र में जागरूकता रैली निकालकर समाज में मानकों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। मेले में गुड़गांव की साटो कंपनी द्वारा जल की उपयोगिता और संरक्षण का विशेष संदेश दिया गया। गुप्ता स्पोर्ट्स, ओमजी मोबाइल समूह तथा अन्य स्थानीय उद्यमियों द्वारा घरेलू उत्पादों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रोचक वैज्ञानिक मॉडल अत्यंत सराहनीय रहे, जिनमें बच्चों ने विभिन्न वैज्ञानिक सिद्धांतों और नवाचारों की जानकारी दी। प्रदर्शनी ने सभी आगंतुकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में खतौली कस्बे के अभिभावकों, विभिन्न विद्यालयों के छात्रों और संभ्रांत नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में कविता गुप्ता, चंद्रमोहन शर्मा, कुंवर सिंह, संजय राणा, विनोद जी आदि शामिल रहे। जवाहर लाल नेहरू रवापूरी, साठेड़ी, सीताशरण कॉलेज तथा राजकीय इंटर कॉलेज भैंसी के छात्र-छात्राओं ने भी मेले में सहभागिता की। मानक मेंटर प्रियंका, दीपक, गोविंद, संदीप कौशिक, कपिल त्यागी, राजकमल और विजय त्यागी ने अपनी सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विकास जैन ने की। संयोजन मदन गोपाल और राजकुमार जैन द्वारा किया गया, जबकि मंच संचालन रूपक वर्मा ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से संपन्न किया। इस अवसर पर हितेश जैन, कलपेन्द्र जैन, राहुल जैन टिम्बर, नीरज जैन (जैन मंडी), अजय जैन, धनेश जैन, जगदीश भाटिया सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मानक बाल मेला हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसने समाज में गुणवत्ता, मानक एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम स्थापित किया।