गड़बड़ी हुई पर चुनाव आयोग दुवारा किया जाए गा यह उम्मीद किसी भी आम जनता को नही थी.
इसी लिए जनता और युवा पीढ़ी चुनाव आयोग नही बीजेपी आयोग बन गई जो हर दिन एक पार्टी विशेष को सत्ता में बनाए रखने के लिए नए नए तरीके अपना रही है कभी SIR कभी घर गिनती कभी जातिए जन गाणा, कभी KYC कभी भूमि सुधार, जनता को इधर उधर के मुद्दे में फंसए रखो और सारे सरकारी तंत्र को जेब मे लेकर घूमो, अब बिहार में भी ऐसा ही खेला कर दिया गया है, हरियाणा महाराष्ट मे भी खेला किया गया..