logo

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद में प्रत्येक सेक्टर में किया जनजाति गौरव दिवस का आयोजन

बनखेड़ी। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की समस्त नवांकुर संस्थाओं के मार्गदर्शन में ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से प्रत्येक सेक्टर में बिरसा मुंडा जयंती गौरव दिवस के रूप में मनाई गई। ज्ञात होवे कि बनखेड़ी विकासखंड मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा पांच सेक्टर में विभाजित है। जिसके अंतर्गत समय-समय पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े सृजनात्मक रचनात्मक कार्यक्रमों का अयोजन किया जाता है। इसी श्रृंखला में सभी पांचों सेक्टर में ब्लॉक समन्वयक श्रीमती सुखती वर्मा के निर्देशन में क्रमशः बचावानी के ग्राम होनितिया में संस्था मां नर्मदा ग्राम विकास समिति, सर्वोदय संस्था द्वारा, इंदर सिंह ठाकुर यशोदा बाई,लक्ष्मी प्रसाद मेहर परामर्शदाता धर्मेंद्र शर्मा सेक्टर पलिया पिपरिया के मालहनवाड़ा में ओमकार सिंह राजपूत देवेंद्र पटेल की उपस्थिति में सेक्टर पीपर पानी के नगवाड़ा में नवांकुर संस्था विलेज सोसायटी द्वारा भागीरथ कुशवाहा एवं परामर्शदाता ज्योति बाथरे की उपस्थिति में, सेक्टर उमरधा के ग्राम करपा में प्रतिनिधि दिनेश चौधरी ,संजय पटेल परामर्शदाता मकरन सिंह कुशवाहा , सेक्टर चंदोन के ग्राम ईश्वरपुर में तुलसी सांस्कृतिक उत्थान समिति द्वारा अध्यक्ष तुलसी कहार, लखन लाल पटेल परामर्शदाता गोविंद सिंह पटेल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। आदिवासी समाज के गौरव बिरसा मुंडा के जीवन आदर्श के बारे में विस्तार से ग्रामीणों को जानकारी दी गई।

10
409 views