logo

हार्टफुलनेस रन मेगा इवेंट कल 16 नवंबर को

श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर के अंतर्गत श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि महाविद्यालय के खेल स्टेडियम में 16 नवंबर को सुबह 8 बजे हार्टफुलनेस रन का मेगा आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट द्वारा पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता जागरूकता और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि:
• प्रो. डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, कुलपति, एसकेएनएयू
विशिष्ट अतिथि:
• डॉ. विष्णु कांत, आईजी सुरक्षा, जयपुर
• डॉ. संग्राम सिंह, पूर्व निदेशक प्रसार शिक्षा
• श्री नरपत सिंह, रिटायर्ड एडिशनल एसपी
• डॉ. विष्णु बारेठ, डिप्टी कमिश्नर एसजीएसटी
• डॉ. डी के गोठवाल
• डॉ. बी. एस. राठौड़
• डॉ. गिर्धारी सिंह देवल
• जोबनेर SHO हनुमान सिंह
• डॉ. के. सी. शर्मा
• डॉ. उम्मेद सिंह
• कर्नल अमर सिंह
• करण सिंह,
कार्यक्रम में लगभग 400 विद्यार्थी भाग लेंगे और हार्टफुलनेस रन के माध्यम से पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जाएगा।

6
1176 views