
भरौली (बलिया) में विधानपरिषद प्रत्याशी "वाराणसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र" संजय सिंह ‘बबलू जी’ का हुआ भव्य स्वागत....
बलिया की ऐतिहासिक धरती भरौली गांव में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं वाराणसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी संजय सिंह ‘बबलू जी’ का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग, समर्थक और युवा जुटे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेता हिमांशु राय जी उपस्थित रहे। साथ ही मंच पर शैलेन्द्र राय समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
संजय सिंह ‘बबलू जी’ वाराणसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र से 2026 चुनावी दौड़ में उतर रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने 2026 के मिशन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
इस स्वागत समारोह के संयोजक रहे श्रीनारायण राय, शिवानंद राय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भरौली, राजेश राय, शैलेंद्र कुमार राय, रोहित राय, इंद्रासन राय, धनंजय राय मृत्युंजय राय, गोपाल राय, कुणाल राय क्षेत्र पंचायत सदस्य रामगढ़, मल्लू राय, प्रहलाद राय आदि ने जोरदार स्वागत किया। इन सभी ने आगंतुक नेताओं का अभिनंदन कर कार्यक्रम को सफल बनाया। स्थानीय लोगों ने कहा कि भरौली की धरती पर इस तरह का आयोजन राजनीतिक जागरूकता और क्षेत्रीय एकजुटता का संदेश देता है।
#Mission2026 #Ballia #Bhrauli #SanjaySinghBabloo #WrestlingFederation #VaranasiGraduateSeat #UPPolitics #YouthLeader #HimanshuRai #BrijbhushanSharanSingh #Ghazipur #Chandauli #Jaunpur #Bhadohi #Mirzapur #Sonbhadra #PoliticalNews #thekarail