logo

रबी अभियान में किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरित कराने व शासनादेश के अनुपालन हेतु चल रहा सघन अभियान

वाराणसी/दिनांक 15 नवम्बर, 2025 (सू0वि0)

*रबी अभियान में किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरित किया जा रहा*

*उचित मूल्य पर बीज उपलब्ध कराने, कालाबाजारी रोकने तथा गुणवत्ता बनाये रखने के लिए शासन के निर्देश के क्रम में जनपद-व्यापी चला छापा अभियान*

*32 बिक्री केन्द्रों की जांच करते हुए गुणवत्ता परीक्षण हेतु कुल 23 बीज के नमूने ग्रहित किये गये*

*निरीक्षण के समय प्रतिष्ठान बन्द पाये जाने पर मेसर्स वन स्टाप शाप-एग्रीजंक्शन-दानगंज को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया*

वाराणसी। कृषकों को उचित मूल्य पर बीज उपलब्ध कराने, कालाबाजारी रोकने तथा बीज की गुणवत्ता बनाये रखने के निमित्त शासन के निर्देश के क्रम में जनपद-व्यापी छापा अभियान के तहत् बीज निरीक्षक एवं अन्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर जनपद के संस्थागत एवं निजी बीज बिक्रेताओं के बिक्री केन्द्रों/गोदामों पर शनिवार को छापेमारी की गयी। टीम का गठन जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के निर्देश पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी श्री संजय कुमार नायक द्वारा किया गया। टीम-1 में उप कृषि निदेशक अमित जायसवाल, जिला उद्यान अधिकारी सुभाष कुमार, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-1 रोहित कुमार सिंह जिनको विकास खण्ड-काशीविद्यापीठ एवम् आराजीलाइन टीम-2 में जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह एवम् जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रितेश बिन्दल जिनको विकास खण्ड-चिरईगांव, चोलापुर एवं हरहुआं टीम-3 में भूमि संरक्षण अधिकारी, उ0सु0 अशोक यादव, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी निरूपमा सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आर0पी0 सिंह जिनको विकास खण्ड- बडागांव, सेवापुरी एवम् पिण्डरा आवंटित किया गया।
छापे के दौरान कुल 32 बिक्री केन्द्रों की जांच करते हुए गुणवत्ता परीक्षण हेतु कुल 23 बीज के नमूने ग्रहित किये गये। निरीक्षण के समय प्रतिष्ठान बन्द पाये जाने पर मेसर्स वन स्टाप शाप-एग्रीजंक्शन-दानगंज को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। अबैध रूप से व्यापार तथा बीजों की कालाबाजारी करने वाले बिक्रेताओं के विरूद्ध यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। सभी किसान भाईयों को अवगत कराना है कि वर्तमान रबी में जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर गेंहू प्रजाति-डी0बी0डब्लू0-303, डी0बी0डब्लू0-187, डी0बी0डब्लू0-222, डी0बी0डब्लू0-332, डी0बी0डब्लू0-327 एवम् पी0बी0डब्ल0-343 पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, जो 50 प्रतिशत अनुदान पर वितरित किया जा रहा है। साथ ही निजी क्षेत्र में भी बीजों की पर्याप्त उपलब्धता है। किसी भी क्षेत्र में बीज की कोई कमी नही है। किसानो से आग्रह है कि जिस भी बीज विक्रय केन्द्र से बीज क्रय करें तो उसका बिल/बाउचर अवश्य प्राप्त करें।

65
1931 views