मवेशियों के लिए वरदान है मोबाइल वेटरनटी यूनिट 1962
हरिद्वार
आज 16 नवंबर 2025 को उत्तराखंड में 1962 मोबाइल वेटरनरी यूनिट को कार्य करते हुए तीन साल पूरे हो गए हैं। इस उपलक्ष पर पशुपालन विभाग के डायरेक्टर डॉक्टर उदय शंकर जी ने पूरी टीम को बधाई देते हुए यह कहा कि अभी तक का कार्य सराहनीय है एवं इसी कार्य को आगे भी और सुदृढ़ रूप से करने का प्रयास करेंगे तथा दूरस्त छेत्र के ज्यादा से ज्यादा पशुपालकों को अपनी सेवा देने के लिए कहा,
इस अवसर पर (1962 )के राज्य प्रभारी आशीष नेगी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम प्रदेश भर में दूरस्त छेत्र के उन पशुपालकों को अपनी सेवाएं दे सके जो की रोड या संसाधनों की कमी के चलते अपने पशुओं का सही समय पर उपचार नहीं करवा पाते हैं । हमारा प्रयास है कि उन पशुओं का हम घर में जाकर उपचार कर सके। इसी श्रृंखला में आगे बढ़ते हुए डॉक्टर मनीषा फार्मासिस्ट अमित सैनी और चालक राहुल कुमार गंभीर पशु का इलाज करने के लिए ज्वालापुर के आर्य नगर स्थित श्री ईश्वर चंद्र वर्मा के घर पहुंचे और उनकी गाय का उपचार किया