जोधपुर में टोने टोटके के कारण 17 दिन के बच्चे की हत्या:
राजस्थान के जोधपुर शहर में 17 दिन के मासूम की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। नवजात की 4 मौसियों पर बच्चे के मर्डर का आरोप है। चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।बच्चे के पिता का आरोप है कि मासूम के पहले हाथ-पैर तोड़े गए फिर गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाल भी नोच डाले। पुलिस मर्डर की जांच जादू-टोने के एंगल से भी कर रही है। मामला नेहरू नगर कॉलोनी का है। एयरपोर्ट एसएचओ रामकृष्ण ने बताया कि उन्हें हत्या की सूचना शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे मिली थी। मां बाथरूम में गई, पीछे से हत्या की जानकारी के अनुसार सांसियों की ढाणी गुजरावास की रहने वाली सुमन करीब डेढ़ महीने पहले डिलीवरी के लिए पीहर आई थी। पति पूनाराम ने बताया कि उसने 17 दिन पहले बच्चे को जन्म दिया था। शुक्रवार रात को सुमन बाथरूम में थी तो उसकी चार बहनों ने उसके बेटे प्रत्युक्ष की हत्या कर दी। हाथ-पैर तोड़कर गला दबाया ।पिता ने बताया- बेटे की मौत की खबर पत्नी ने शुक्रवार रात साढ़े 3 बजे मुझे दी थी। उसने कहा मेरी बहनों ने मिलकर हमारे बच्चे को मार दिया। पहले मुझे लगा झगड़े में गिरा दिया होगा। बाद में पता चला कि मेरे बेटे का मुंह दबाकर हाथ-पैर तोड़ दिए। आरोपी मौसियों को अपनी बहन से जलन होती थी कि इसके दो बच्चे हो गए, घर बस गया। वो चारों कुंवारी हैं। जानकारी के अनुसार सुमन के पिता दिल्ली में एयरफोर्स में हैं। उनके 7 बेटियां और एक बेटा है। जिस बच्चे की हत्या हुई है वो उनकी दूसरे नंबर की बेटी का था। चारों मौसी हिरासत में है एसएचओ ने बताया कि बच्चे के पिता को अपनी सालियों पर शक है। इस मामले में एफआईआर की गई है। वहीं, जानकारी के अनुसार चारों आरोपी मौसियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ भी की जा रही है। जादू-टोने को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है।