LJP(R): 28 में से 19 सीटों पर जीत चिराग पासवान का 100% स्ट्राइक रेट दावा फीका पड़ा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में एनडीए गठबंधन के भीतर सीटों का बंटवारा, दावों और प्रदर्शन के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला है। भाजपा और जदयू ने जहां बराबर-बराबर 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ा, वहीं चिराग पासवान की अगुवाई वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 28 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा किया था।चुनाव प्रचार के दौरान चिराग पासवान ने दावा किया था कि उनका स्ट्राइक रेट सौ प्रतिशत रहा है, लेकिन इस बार लोजपा (रामविलास) के 28 में से 19 उम्मीदवार ही जीत हासिल कर सके। वहीं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) ने 6-6 सीटों पर मुकाबला किया।एनडीए के कुल प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं क्योंकि यह चुनाव न सिर्फ गठबंधन की मजबूती, बल्कि भविष्य की राजनीतिक समीकरण भी तय करेगा।