logo

बिजली गिरने से दो महिलाओं समेत एक बच्ची की मौत हो गई

ओडिशा, 21 मई (प्रेमानंद दास) - केंदुझार जिले के घाटगा थाने के ढेंकीकोट फांडी के पास बिजली गिरने से एक बच्ची समेत दो महिलाओं की मौत हो गई।  खबरों के मुताबिक, झारखंड और बंगाल से कुछ लोग फेरी के लिए ढेंकीकोट इलाके में आए थे।  पिछले कुछ दिनों से सभी ढेंकीकोट पत्रसाही के पास एक धान के खेत में डेरा डाले हुए हैं।  आज दोपहर बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।  इसमें एक 7 साल की बच्ची और दो वयस्क महिलाएं मिलीं।  मृतकों की पहचान अश्विनी मुंडा, राम केली और दिलुवा के रूप में हुई है।  घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच कर रही है।

35
14757 views
  
13 shares