नौतनवा रेलवे स्टेशन द्वारा अण्डर पास में जलभराव यात्री को परेशानी रेल प्रशासन को संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
खबरहलचल न्यूज नौतनवा रेलवे स्टेशन के ग्राम पंचायत बरवाभोज,खैराटी,चड़लहा,अम्बर पास से गुजरना काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।जलभराव एवं लाईट का अभाव आएं दिन मरम्मत के नाम पर विभाग द्वारा कार्य कराएं जाते फिर भी समस्या समाधान नहीं विभाग के अधिकारी द्वारा स्थाई समाधान सुनिश्चित करने हेतु पहल होना चाहिए।कृष्ण कुमार पाठक खबरहलचल न्यूज