
डॉ राज श्री गांधी का भींडर जिला चिकित्सालय में भव्य स्वागत। उपभोक्ता सुरक्षा संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा हे डॉ गांधी
उपभोक्ता सुरक्षा संघठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ राजश्री गांधी का स्वागत-आज भींडर जिला चिकित्सालय में उपभोक्ता सुरक्षा संघटन की राष्ट्रीय और भारत विकास परिषद की प्रथम महिला प्रांतीय अध्यक्षा रही डॉ राजश्री गांधी के आगमन पर चिकित्सालय के नर्सिंग पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया,इस अवसर पर भींडर नगर के ख्यात भामाशाह श्री कैलाश मन्दावत,श्री शक्ति सेवा संस्थान की संस्थापिका और समाजसेवीका श्रीमती निहारिका सिंह पंवार गढ़पुरा भी उपस्थित रही,डॉ राजश्री गांधी वागड़ क्षेत्र की पहली बैंक मैनेजर रही है साथ ही कई संघटनो की अध्यक्ष भी है,सैंकड़ो समाजसेवी संस्थानों से जुड़कर महिला सशक्तिकरण ,निराश्रितों के लिये सेवाकार्य,मेडिकल कैम्प जैसे अनेको कार्य में अग्रणी है,आज चिकित्सालय में पधारकर सभी स्टाफ को प्रोत्साहित किया,स्टाफ द्वारा उन्हें उपरना ,मेवाड़ी पगड़ी शॉल और मन्त्र बॉक्स देकर सम्मानित किया गया,इस अवसर पर चिकित्सालय के वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर पंकज कुमार चौबिसा, अतुल आमेटा,अजय मेनारिया,लक्ष्मी नारायण गुर्जर,हेमंत सोनी,प्रेम मेनारिया,कविता जाट,महावीर मीना,सीमा गुर्जर उपस्थित रहे।।