logo

प्रसिद्ध कमलनाथ धाम के शनि महाराज मंदिर तक सड़क योजना के वर्चुअल उद्घाटन पर हर्ष की लहर। जताया राज्य सरकार कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी का आभार।

उदयपुर जिले के प्रसिद्ध प्राचीन कमलनाथ मंदिर के शनि मंदिर तक सड़क योजना का वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा कैबिनेट मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी सांसद श्री मन्नालाल रावत द्वारा किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर।
इस अवसर पर शिक्षाविद श्री जगदीश जोशी, त्रि में स केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री यशवंत जोशी मनीष जोशी दीपक जोशी ॐ प्रकाश, पंडित उज्ज्वल जोशी, पूर्व वार्ड पंच दीपक जोशी ने प्रसन्नता जताई।

125
3035 views