logo

मोहाली में पंजाब रोडवेज की बस ने महिला को कुचलाः सिर के ऊपर से निकले टायर, सड़क पर बिखरे शरीर के हिस्से; ड्राइवर फरार

अनदीप सिंह भाटिया / मोहाली के जीरकपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है।

जीरकपुर-पटियाला रोड पर पीआरटीसी ने एक बुजुर्ग महिला को कुचल दिया। इस दौरान बस के ऊपर से महिला का टायर गुजर गया, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि बस चालक मौके से फरार हो गया।

वहीं, पुलिस ने शव को डेराबस्सी सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है। वहीं, पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी को भी नियम तोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।हादसे के बाद बस चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बताया कि महिला बस के नीचे फंसी हुई थी, लेकिन चालक ने रुकने के बजाय बस को पीछे ले जाकर उसे और गंभीर रूप से कुचल दिया।

बस को ढूंढकर कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश जारी है। अधिकारियों ने बताया कि मामले में गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी

8
885 views