logo

खारड़ा बांध में गंगाराम देवासी के पोत्र होने की खुशी में स्नेह मिलन का आयोजन किया गया।

खारड़ा बांध में गंगाराम देवासी के पोत्र होने की खुशी में स्नेह मिलन का आयोजन किया गया।
पाली रोहट रविवार 16 नवंबर 2025 को खारड़ा बांध में गंगाराम देवासी के पोत्र होने की खुशी में जामणा की सभा स्नेह मिलन का आयोजन किया गया। बधाई देने को सैकड़ो लोगों का लगा तांता। यह रहे मौजूद खारड़ा जीएसएस के अध्यक्ष मंगल सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष शंकर लाल फुलवारिया, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि पुनाराम देवासी ,पूर्व सरपंच चंदन भारती, भंवरलाल मेघवाल ,पपसा चोटिला, वार्ड पंच सोनाराम देवासी, रामाराम देवासी ,मुकेश देवासी, ओम पुरी, अजीत सेन, सावत राम खारोल, सोन दास वैष्णव, जोर खां ,घीसाराम मीणा ,उप सरपंच प्रतिनिधि गोपुदास वैष्णव, कानाराम भाट, हरिभाई कलाल, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

19
781 views