logo

डिंडौरी म प्र जनपद पंचायत बजाग ग्राम पंचायत गीधा का मामला धान की फसल चोरी करने का मामला निकाला निराधार


डिंडोरी जिले के ग्राम पंचायत गीधा का मामला धन चोरी करने का मामला निकाला फर्जी संतोष ठाकुर ने बताया मुझे न्यूज़ पेपर के माध्यम से यह पता चला कि मेरे ऊपर रिपोट दर्ज हुआ है किशोर ठाकुर ने फर्जी आवेदन देकर हमको फसाने की कोशिश कर रहा है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है न ही फसल चोरी हुआ है नही कोई उनके से फसल काटा है खेत में फसल उनके बहू बेटा काट रहे हैं और भी फसल अभी कटा नहीं है हमने जब जाकर देखा वहां तो वहां सभी फसल खेत में तैयार हैं और उनके घर वाले फसल काट रहे हैं लेकिन किशोर ठाकुर ने गड़ासराय थाने में जाकर आवेदन पत्र दिया है वह फर्जी है अब इस मामले में संतोष ठाकुर ने भी आवेदन दिया है थाने में जाकर और बताया है कि यह मामला फर्जी है।

आप मामले की जांच करें दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा अब देखना यह है की गाड़ासरई पुलिस क्या कार्रवाई करती है दोनों के आवेदन में
क्योंकि जिस जगह फसल चोरी का आरोप लगाया गया है उस जगह में फसल अभी कटाई नहीं हुई है और यह आरोप निराधार है

22
1736 views