logo

बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कृतिक विकास गढ़ने का पर्व बाल दिवस- अतुल विश्वकर्मा (आयुक्त) विद्यालय अध्यक्ष के प्रयास से पहली बार हुआ बाल मेला का आयोजन

राजनांदगांव 14 नवंबर पीएम श्री राजा सर्वेश्वरदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दशकों बाद पहली बार बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला का आयोजन किया गया जिसमें राजनांदगांव नगर पालिक निगम के कर्तव्यनिष्ठ आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा जी मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कमलेश सूर्यवंशी के पहल से आयोजित बाल मेले में छात्र छात्राओं के द्वारा विभन्न प्रकार के भारतीय व्यंजनों सहित अनेंक खेलो का स्टॉल लगाया गया डरावना भूत बंगला बाल मेले में आकर्षण का केंद्र रहा। श्री विश्वकर्मा ने सर्वप्रथम फीता काटकर व सरस्वती माता तथा विभूतियों के तैल चित्र में पूजा अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया व बच्चों से चर्चा करते हुए स्टालों में खाघ सामग्री की खरीदारी कर प्रोत्साहित किया। साथ ही पूरे स्कूल परिसर में व्याप्त समस्याओं का जायज़ा लेकर जल्द ही व्यवस्थित करने आस्वस्त किया। श्री विश्कर्मा ने अनुभव साझा करते हुए बताया कि 14 नवंबर का पर्व विशेष है इस दिन बच्चे अपनी संस्कृतिक और सामाजिक जीवन की विभिन्नता व दक्षता को प्रदर्शित करते है तथा कौशल विकसित करने का आत्मविश्वास जाग्रित होता है। शाला प्रबंधन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की तथा बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समग्र शिक्षा अधिकारी सतीश ब्यौहारे, पीएम श्री सहायक नोडल अधिकारी आदर्श वासनिक, प्रचार्य पंकज शुक्ला, ऐ पी सी ,पी आर झाड़े, आदर्श वासनिक जी एफएलएन विशेषज्ञ श्रीमती पूनम पटेल, सुश्री सुष्मिता ठाकुर, मनोज सोनकालिहारी, आकाश त्रिपाठी, हरीश सोनवानी सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं, पालक गण प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सहयोगी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। ।

11
699 views